आज दिनांक 7 सितम्बर को ग्रीन ऐक्शन अभियान के अन्तर्गत कंज़्यूमर गील्ड लखनऊ द्वारा कट्स इंटरनेशनल के सहयोग से आज एक सामूहिक परिचर्चा का आयोजन राजाजीपुरम में किया गया इसमें मुख्य रूप से कंजूमर गिल्ड के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ,सशक्त उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष अंबर श्रीवास्तव ,अभिशा फाउंडेशन के अभय शर्मा , आदित्य राय ,किरण सिंह, हर्षित गुप्ता , पवन श्रीवास्तव ,अंकुर गुप्ता , मोहित योगेश सिंह (TECHNOLOGY HEAD HHN SERVICES (P) LTD) आदि लोगों की सहभागिता रहे |
इस प्रोजेक्ट की प्रमुख संयोजिका प्रियंका चित्रांशी एवं अन्य समाजसेवी द्वारा भाग लिया गया |इस परिचर्चा का उद्देश्य में पर्यावरण चेतना जागृति करना तथा ऐसी वस्तुओं एवं सेवाओं का उपयोग करना जिससे पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे ग्रीन एक्शन अभियान जो कि एक ग्लोबल अभियान है इसमें विश्व की कई संस्थाओं द्वारा यह अभियान चलाया जाता है इसी क्रम के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में आगे की रूपरेखा भी तय की गई और पर्यावरण के प्रति सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई लोगों से प्लास्टिक कम यूज करने एवं री साइकिल साइकिल की जाने वाली वस्तुओं का ही उपयोग करने को कहा गया। सतत विकास तभी संभव है जब वह विकास पर्यावरण को संरक्षित रखते हुए किया जा सके ।