EXCLUSIVE: PoK में LoC के नजदीक पाकिस्‍तानी सेना, ISI ने नए आतंकी कैंप सक्रिय किए

EXCLUSIVE: Pakistan Army, ISI activate new terrorist camps near LoC in PoK

Pakistan : जी न्‍यूज के हाथ लगी इंटेलिजेंस एजेंसियों की एक्‍सक्‍लूसिव जानकारी के मुताबिक, पाकिस्‍तानी सेना और उसकी खुफि‍या एजेंसी कश्‍मीर घाटी में आतंकियों की बड़ी घुसपैठ कराने की कोशिश में है.

नई दिल्‍ली : कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटने से बौखलाया पाकिस्‍तान (Pakistan) भारत (India) के खिलाफ प्रत्‍यक्ष तौर पर जब कुछ कर नहीं पा रहा तो वह फिर आतंकियों का सहारा ले रहा है. जी न्‍यूज के हाथ लगी इंटेलिजेंस एजेंसियों की एक्‍सक्‍लूसिव जानकारी के मुताबिक, पाकिस्‍तानी सेना और उसकी खुफि‍या एजेंसी कश्‍मीर घाटी में आतंकियों की बड़ी घुसपैठ कराने की कोशिश में है.

खुफिया एजेंसियों ने LoC पर पाकिस्‍तान आतंकियों के 18 कैंप और लॉन्‍च पैड्स को पहचाना है, जहां आतंकवादियों को या तो ट्रेनिंग दी जा रही है या उन्‍हें यहां से भारत में घुसपैठ कराए जाने की कोशिश है.

बालाकोट में भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई एयर स्‍ट्राइक के बाद LoC के नजदीक आतंकी बड़ी संख्‍या में दोबारा देखे गए हैं. रिपोर्ट यह भी बताती है कि पीओके में आतंकियों के तीन नए कैंप भी बनाए गए हैं

मानसेरा के तहत बालाकोट, गढ़ी, हबीबुल्लाह, बतरसी, चेरो मंडी, शिवाई नाला, मस्करा, अब्दुल्ला बिन मसूद में लॉन्च पैड की पहचान की गई है. वहीं, कोटली क्षेत्र में गुलपुर, सेसा, बाराली, डूंगी और कोटली में आतंकी शिविरों और लॉन्च पैड की पहचान की गई है. वहीं, ए-3 सेक्टर में काली घाटी और हजारे में आतंकी शिविरों की पहचान की गई है. उधर, बहावलपुर, बंबा और बरनाला में अतिरिक्त नए आतंकी शिविर बनाए गए है.

Source : Zee NEWS

If you like the article, please do share
News Desk