Oppo ने Reno सीरीज के तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 19990 रुपये है.
नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ओप्पो (Oppo) ने पिछले दिनों भारत में Oppo Reno 2 को लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट- Reno 2, Reno 2Z और Reno 2F को लॉन्च किया गया था. इन स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 19990 रुपये है साथ ही इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. Reno 2 कि बिक्री 20 सितंबर से होगी, Reno 2Z की बिक्री 6 सितंबर से शुरू होगी, जबकि Reno 2F के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा. इसकी बिक्री नवंबर महीने में संभव है.
Oppo Reno 2 फीचर्स और कीमत
इस स्मार्टफोन की कीमत 36990 रुपये है, जिसमें स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर पर काम करता है. इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 13MP+8MP+8MP का सेंसर लगा हुआ है. बैटरी 4000 mAh की है. इसकी रैम 8जीबी और इंटर्नल मेमोरी 256जीबी है. इसकी स्क्रीन 6.55 इंच है.
Reno 2Z
इसकी कीमत 29990 रुपये है. इस फोन में भी 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. इसकी स्क्रीन 6.53 इंच है. बैटरी 4000 mAh की ही है. रैम 8जीबी और इंटर्नल मेमोरी 256जीबी है.
Reno 2F
इसकी कीमत 19990 रुपये है. इसकी रैम 8जीबी और इंटर्नल मेमोरी 128 जीबी है. स्क्रीन 6.53 इंच है. प्राइमरी रियर सेंसर 48 मेगापिक्सल का ही है और बैटरी भी 4000 mAh की है.
Source : Zee News