उत्तराखंड में अगले 12 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट

Heavy rain alert for next 12 hours in Uttarakhand

इसके अलावा प्रदेश के कई और हिस्सों में भी बारिश की संभावना है.

देहरादूनः उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी का कहना है कि राज्य में अगले 12 घटें में कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल सहित कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा प्रदेश के कई और हिस्सों में भी बारिश की संभावना है.

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में जान हथेली पर रखकर पहाड़ी नदियों को पार कर रहे लोग
1 सितंबर की खबर के मुताबिक उत्तराखंड में पहाड़ों में बारिश के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं. दूरस्थ क्षेत्रों में जगह-जगह मोटरमार्ग बंद पड़े हुए हैं. ग्रामीण जनता जान जोखिम में डालकर अपना सफर तय कर रही है. स्थिति इतनी भयावह है कि कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कुछ ऐसे ही हालात रुद्रप्रयाग से लगभग 60 किमी दूर पूर्वी बांगर क्षेत्र के भी हैं. जहां पिछले एक महीने से क्षेत्र की हजारों की आबादी को जोड़ने वाला मोटरमार्ग बंद पड़ा हुआ है. मोटरमार्ग पर उफान पर आई पहाड़ी नदियां बह रही हैं और ग्रामीण जनता जान को खतरे में डालकर इन पहाड़ी नदियों को पार कर रही है. हालात यह है कि आदमी तो दूर वाहन भी इन पहाड़ी नदी को पार नहीं कर पा रहे हैं

उत्तराखंड में अगले 12 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट

आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग के पूर्वी बांगर क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ने वाला छेनागाड़-बक्सीर मोटरमार्ग पिछले एक माह से बंद पड़ा हुआ है. जिस कारण आम जनता की दिक्कतें बढ़ गई हैं. मोटरमार्ग पर उफान पर आई पहाड़ी नदियां बह रही हैं. इन पहाड़ी नदियों का बहाव इतना अधिक है कि आदमी तो दूर वाहन तक इन्हें पार नहीं कर पा रहे हैं. वाहन पहाड़ी नदियों के बीच में फंस रहे हैं.

If you like the article, please do share
News Desk