बॉलीवुड को फिल्म प्रोडक्शन से फिल्म इंडस्ट्री बनाने में थी सुषमा की अहम भूमिका, जानिए

Sushma's key role in making Bollywood a film industry with film production, know

पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज अब इस दुनिया में नहीं रहीं। सुषमा के अचानक निधन की खबर से हर कोई हैरान है, ना सिर्फ देश बल्कि दुनिया के प्रमुख नेता भी उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। सुषमा स्वराज ने बतौर विदेश मंत्री आम आदमी से लेकर राजनीति से जुड़े लोग और सेलेब्स की जिस तरीके से मदद की उसे कोई भी भूला नहीं पाएगा। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि सुषमा विदेश मंत्री रहते हुए आम लोगों की मदद के लिए जिस तरह आगे आईं वह बेहद काबिले तारीफ थी।

सुषमा स्वराज भले ही राजनीति जगत की दिग्गज हस्तियों में से एक थीं लेकिन हिंदी सिनेमा के स्टार्स से भी सुषमा स्वराज का गहरा नाता रहा है। सुषमा बॉलीवुड स्टार्स से मिलने कई खास मौकों पर मुंबई जाया करती थीं। सुषमा स्वराज 1988 में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री थीं। उस वक्त उन्होंने बॉलीवुड को फिल्म प्रोडक्शन से फिल्म इंडस्ट्री बनाने तक की जर्नी में अहम भूमिका निभाई। इस अवधि के दौरान उनका सबसे उल्लेखनीय निर्णय फिल्म प्रोडक्शन को एक उद्योग के रूप में घोषित करना था, जिससे भारतीय फिल्म उद्योग को बैंक से कर्ज मिल सकता था। सुषमा स्वराज के प्रयासों की वजह से उद्योग का दर्जा मिला और बॉलीवुड ने राहत की सांस ली थी। इसके लिए पूरा श्रेय सुषमा स्वराज को जाता है। सुषमा स्वराज हर किसी की मदद के लिए हमेशा आगे रहती थीं। उन्होंने कई लोगों को अपने देश वापस लौंटने में मदद की है।

If you like the article, please do share
News Desk