- सेल में भाग लेने के लिए ग्राहकों को एक हजार रुपए का बुकिंग अमाउंट देना होगा
- बुकिंग कैंसिल करने वाले ग्राहक को पूरे पैसे वापस कर दिए जाएगा
गैजेट डेस्क. रियलमी X 15 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए ब्लाइंड ऑर्डर सेल का अनाउंसमेंट किया है। सेल में भाग लेकर फोन को प्री-बुक किया जा सकेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन और बुकिंग अमाउंट देना होगा। यह सेल 14 जुलाई तक चलेगी। रियलमी X की पहली सेल 22 जुलाई से शुरू होगी।
कंपनी ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी
Be the first to #LeapToPremium! Blind order bookings for #realmeX are open between 11th-14th July. Hurry and grab this Xtraordinary chance on https://t.co/reDVoAlOE1. https://t.co/biCWrhPgCh pic.twitter.com/WI3POV2HQu
— realme (@realmemobiles) July 11, 2019
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- ब्लाइंड ऑर्डर सेल में भाग लेने के लिए यूजर को रियलमी डॉट कॉम पर जाना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद यूजर को 1000 रुपए का बुकिंग अमाउंट देना होगा। इस रजिस्ट्रेशन के जरिए 22 जुलाई को शुरू होने वाली फोन की पहली सेल में ग्राहक अपनी खरीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे। इस सेल में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सिर्फ दो हजार ग्राहक ही भाग ले पाएं जबकि रियलमी X स्पाइडर मेन गिफ्ट बॉक्स सिर्फ 300 ग्राहक ही खरीद पाएंगे।
- बोनस के तौर पर एक हजार रुपए की डिपोजिट अमाउंट 1500 रुपए में बदल जाएगा। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक फोन को 22 जुलाई से 26 जुलाई के बीच खरीद सकेंगे। ग्राहक को सिर्फ बची हुई राशि ही देनी होगी। फोन की शिपिंग 22 जुलाई से शुरू हो जाएगी जबकि स्पाइडर मेन एडिशन की शिपिंग 25 जुलाई से शुरू होगी। बुकिंग कैंसिल करने पर यूजर को पूरा अमाउंट वापस कर दिया जाएगा।
यह है रियलमी X के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज | 6.53 इंच |
डिस्प्ले टाइप | फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन |
रेजोल्यूशन | 2080*2340 पिक्सल |
ओएस | कलर ओएस 6.0 बेस्ड एंडॉयड 9 पाई |
प्रोसेसर | ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 |
रैम | 8जीबी |
स्टोरेज | 128 जीबी |
रियर कैमरा | 48+5MP(डुअल कैमरा) |
फ्रंट कैमरा | 16MP (पॉप-अप कैमरा) |
कनेक्टिविटी | 4G LTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, डोल्बी एटमॉस ऑडियो |
बैटरी | 3,765 एमएएच, VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग |