श्याओमी ने इस सीरीज को खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है
इसमें फोटोग्राफी के लिए सुपर नाइट सीन मोड के अलावा कई लेटेस्ट फीचर्स दिए
गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी अपने यूथ-सेंट्रिक एमआई सीसी 9 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन एमआई सीसी 9, एमआई सीसी 9ई और एमआई सीसी 9 मीटू कस्टम एडिशन को बाजार में उतारा गया है। दोनों स्मार्टफोन में ग्रेडिएंट फिनिश डिजाइन, 3डी ग्लास बॉडी, वॉटरड्रॉप नॉच, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, सिंगल फ्रंट कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है।
चीन में कितनी है कीमत
- श्याओमी एमआई सीसी 9 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 18 हजार रुपए है जबकि इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 20 हजार रुपए है। हालांकि एमआई सीसी 9ई इससे सस्ता है।
- एमआई सीसी 9ई के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 13 हजार रुपए है जबकि 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14 हजार रुपए और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 16 हजार रुपए है।
- श्याओमी ने एमआई सीसी9 मीटू कस्टम एडिशन भी लॉन्च किया। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत 26 हजार रुपए है। यह प्रीमियम वैरिएंट को व्हाइट ग्रेडिएंट फिनिश में लॉन्च किया गया है।
एमआई सीसी 9 के स्पेसिफिकेशन