खनन घोटाले में बुलंदशहर के DM के घरCBI का छापा, मुरादाबाद में भी हुई बड़ी कार्रवाई

CBI's raid in Bulandshahr DM's house in mining scam, big action in Moradabad

अवैध खनन, धन उगाही एवं अन्य बड़े अपराधों में लिप्त लोगों के यहां मंगलवार को शुरू हुई सीबीआई की छापेमारी बुधवार को भी जारी रही। बुधवार सुबह सीबीआई की टीमों ने बुलंदशहर जिलाधिकारी अभय सिंह के ऑफिस और घर पर छापेमारी की। इस छापेमारी से जिला मुख्यालय पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि फतेहपुर में डीएम रहने के दौरान अवैध खनन के आरोप में सीबीआई ने यह छापेमारी की है।

अवैध खनन, धन CBI's raid in Bulandshahr DM's house in mining scam, big action in Moradabadउगाही एवं अन्य बड़े अपराधों में लिप्त लोगों के यहां मंगलवार को शुरू हुई सीबीआई की छापेमारी बुधवार को भी जारी रही। बुधवार सुबह सीबीआई की टीमों ने बुलंदशहर जिलाधिकारी अभय सिंह के ऑफिस और घर पर छापेमारी की। इस छापेमारी से जिला मुख्यालय पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि फतेहपुर में डीएम रहने के दौरान अवैध खनन के आरोप में सीबीआई ने यह छापेमारी की है।मंगलवार को भी सीबीआई की टीम ने पूरे देश में छापेमारी की थी। बसपा सुप्रीमो मायावती के प्रमुख सचिव तथा प्रमुख सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग रहे नेतराम(सेवानिवृत्त आईएएस) के गोमतीनगर स्थित आवास पर कागजात जब्त किए। बसपा सरकार में चीनी मिल निगम संघ के एमडी रहे विनय प्रिय दुबे (सेवानिवृत्त आईएएस) के अलीगंज स्थित घर समेत 14 ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने करोड़ों रुपये की संपत्तियों सहित घोटाले से जुड़े कई अहम दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। इससे पूर्व आयकर विभाग ने लोकसभा चुनाव से पहले नेतराम और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर 225 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों के दस्तावेज कब्जे में लिए थे।

If you like the article, please do share
News Desk