जानिए कैसे बन जाते है महानायक अमिताभ से लखनऊ के मिर्जा, सच्चाई कर देगी आपको हैरान

Know how to become the great Amitabh from Mirza, Lucknow will be surprised

महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो के लिए जब से लुक की तस्वीर सोशल मीडिया  सामने आई है, तभी से फैन्स को जानना चाहते हैं कि उनका ये रोल आखिर कैसा होगा। जानकारी के लिए बताते चले  इस फिल्म में अमिताभ बच्चन लखनऊ के टिपिकल सुन्नी मुसलमान की भूमिका का किरदार निभा रहे हैं।

Know how to become the great Amitabh from Mirza, Lucknow will be surprised

उनके मिर्जा साहब वाले इस लुक के लिए अमेरिका से एक महिला प्रोस्थेटिक विशेषज्ञ को खास कर बुलवाया गया है। इस किरदार के लिए चश्मा, माथे की सलवटें, नाक, दाढ़ी-मूंछें और आईब्रो पर काफी काम किया गया।

बता दे  अमेरिकी विशेषज्ञ हार दिन रोजाना कई घंटों मेहनत करती है। इस रोल में उनकी नकली नाक के प्रॉस्थेटिक वर्क में ही रोजाना कुल तीन घंटे लगते हैं। इसके लिए अमेरिकी विशेषज्ञ को रोजाना डेढ़ लाख रुपए का भुगतान किया जाता है। मिर्जा साहब वाले इस लुक के लिए पहले कई तरह के चेहरों को टेस्ट किया गया। तब जाकर यह लुक फाइनल किया गया। पूरी फिल्म में अमिताभ झुकी हुई कमर में नजर आएंगे।

हर चीज का ध्यान रखा गया है

    • चश्मा: खासतौर पर ऐसा चश्मा यूज किया जा रहा है, जिसमें मिर्जा साहब की आंखें सामान्य से ज्यादा बड़ी दिखें।
    • माथे की सलवटें: फोम लेटेक्स और सिलिकॉन की मदद से उनके फोरहैड पर बुजुर्गों वाला रिंकल टेक्स्चर दिया है।
    • नाक: उनकी मोटी-लंबी नाक उनके लुक का सबसे खास एलीमेंट है। स्कल्पचिंग, मॉडलिंग और कास्टिंग से उनकी इस नाक का प्रोस्थेटिक शेप तैयार हुआ है। बाद में प्रोस्थेटिक एलीमेंट जिप्सम, लेटेक्स और जिलेटिन आदि के साथ लेयरिंग कर इसे चेहरे पर सेट किया जाता है।
    • दाढ़ी-मूंछें व आईब्रो: ग्लूफाउंडेशन से दाढ़ी-मूंछों के स्किन पैच तैयार किए। इस पर एक बुजुर्ग की तरह ही छितरे वालों वाली दाढ़ी के हेयर पैच एडहेसिव से एप्लाई किए गए।
    • लुक पर वर्क कर रहीं अमेरिकी आर्टिस्ट पहले भी कई बड़े प्रोजेक्ट कर चुकी हैं। फिल्म से जुड़े लोग इस टीम के नाम का खुलासा नहीं कर रहे हैं।
    • सेट पर अमिताभ के पर्सनल मेकअप मैन दीपक सावंत भी मौजूद रहते हैं। हालांकि, प्रोस्थेटिक का पूरा काम अमेरिकी एक्सपर्ट से ही करवाया जा रहा है।
If you like the article, please do share
News Desk