आसाम की मानसी सहारिया बनी The Voice India Kids 2 की विजेता

manashi-sahariah

नई दिल्ली (New Delhi): रविवार को द वॉयस इंडिया किड्स सीजन 2 (The Voice India Kids 2) के ग्रैंड फिनाले में 11 वर्षीय मानसी सहारिया (Manshi Sahariah) ने अपना दबदबा बनाया। जीत की ट्रॉफी के साथ साथ मानसी ने 25 लाख रुपए भी जीते। असम की रहने वाली मानसी सिंगर और मेंटल पलक मुच्छल की टीम से थी। मानसी सहारिया ने ग्रैंड फिनाले में श्रुति गोस्वामी, सकीना मुखिया, गुंतास कौर, नीलांजना राय और मोहम्मद फाजिल को टक्कर दी और सभी को पछाड़ते हुए इस सीजन की ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज किया।

manashi-

मानसी सहारिया असम (Assam) के छोटे से जिले में एक ऐसे गांव में रहती हैं जिसकी कुल आबादी 300 है। बचपन से ही उन्हें गाने का काफी शौक था। 3 साल की उम्र से ही उन्हें सिंगिंग में काफी दिलचस्पी आने लगी थी लेकिन छोटी जगह में रहने और उचित सुविधाएं न मिलने के कारण उन्हें पर्याप्त ट्रेनिंग नहीं मिल पाई। उन्होंने गाने की प्रैक्टिस ऑनलाइन वीडियो देखकर की और कड़ी मेहनत और रियाज के बाद उन्हें द वॉयस इंडिया किड्स सीज़न 2 में आने का मौका मिला।

thevoicefinale

Image Courtesy- google

यह रियलिटी शो जीतकर उन्हें काफी खुशी का अनुभव हुआ। जीत के इस मौके पर मानसी ने कहा -‘सबसे पहले मैं अपने गांव के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने हमेशा मेरी प्रतिभा में अपना विश्वास बनाए रखा और मेरे सपनों को साकार करने में हमेशा मेरा समर्थन किया। कोच पलक ने मेरी सिंगिंग को और उभारा है जिसके लिए मैं उनका तहे दिल से धंयवाद करती हूं। न सिर्फ उन्होंने मेरी ट्रेनिंग के लिए समय और एनर्जी दी साथ ही मुझे प्रेरित भी किया। सिंगिंग रियलिटी शो वॉइस ऑफ इंडिया किड्स ने मुझे भरोसा दिलाया है कि प्रतिभा को उसका मंच अवश्य मिलता है और मुझे इस मंच से दोस्ती प्यार सम्मान और एक शिक्षक प्राप्त हुआ है’।

If you like the article, please do share
News Desk