इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भारत की यात्रा से एक बड़े लाभ की उपलब्धि सामने आई है। स्पाइक टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल संबंधी करार के रद्द होने के कुछ ही दिनों बाद इस्राइली मीडिया ने पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के हवाले से यह सूचना दी है।
नेतन्याहू की भारत की छह दिवसीय यात्रा से कुछ दिनों पहले ही यह सौदा रद्द कर दिया गया था किंतु अब इस करार के रिन्यू किए जाने से यह एक बड़ी रणनीति उपलब्धि है। येरुशलम पोस्ट में प्रकाशित अखबार ने बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के हवाले से कहा है कि भारत यह मिसाइल खरीदने को तैयार है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ नेतन्याहू के 1 दिन गुजारने के बाद यह बयान सामने आया। बेंजामिन नेतन्याहू जो भारत की 6 दिन की यात्रा पर है, ने कहा कि करार को अंतिम रुप दिया जाना बाकी है और इस पर बातचीत सही दिशा में की जा रही है किंतु इसका पूर्ण रूप से खुलासा बाद में ही किया जाएगा।
नेतन्याहू की छह दिवसीय भारत यात्रा के आखिरी दिन मुंबई में आयोजित शलोम बॉलीवुड कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन ने नेतन्याहू और उनकी पत्नी का स्वागत किया। डिनर के इस फंक्शन में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, सुभाष घई, करण जौहर, प्रसून जोशी, रणबीर कपूर और मधुर भंडारकर से लेकर विवेक ओबेरॉय समेत बॉलीवुड के अन्य सितारे भी शामिल थे।
Read More-
सुप्रीम कोर्ट की ओर से फिल्म पद्मावती (Padmavati) को बड़ी राहत
लखनऊ के ब्राइट लैंड इंटर कॉलेज में कक्षा 1 के छात्र पर चाकू से हमला
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू भी अपनी पत्नी सारा के साथ मौजूद थे। सभी सेलिब्रिटीज ने दोनों को स्टेज पर बुलाकर सेल्फी लेने की इच्छा जताई।
इस मौके पर नेतन्याहू ने कहा कि ट्विटर पर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के 3 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर्स है जोकि उनके फॉलोअर्स की तुलना में काफी अधिक है। उन्होंने अन्य स्टार्स की भी उनके कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा पूरा विश्व बॉलीवुड को प्यार करता है और उनका देश इजराइल भी बॉलीवुड को काफी पसंद करता है।