अनचाहे बालों को हटाने के कुछ आसान और घरेलू उपाय-

Unwanted-Hair-Free face

चेहरे , हाथों और शरीर के कई हिस्सों पर अनचाहे बाल (unwanted hair)  नजर आते हैं। ये अनचाहे बाल बहुत ही भद्दे लगते हैं। खासकर महिलाओं में यह समस्या बहुत ही गंभीर होती है।चेहरे पर, होंठो के ऊपर और ठोड़ी में निकले हुए बाल बहुत ही खराब लगते हैं। इससे चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है। ऐसी समस्या से निपटने के कुछ घरेलू उपाय हम आपको यहां बता रहे हैं ।

natural-home-remedies-that-control-unwanted-hair-growth

1.चीनी व शहद का मिश्रण-

दो चम्मच चीनी, एक चम्मच शहद और एक चम्मच पानी को एक साथ आधे मिनट के लिए गरम कर लें और उसे ठंडा होने दें।अब इस मिश्रण को वहां पर लगाएं जहां के बाल (unwanted hair) आप हटाना चाहते हैं। मिश्रण लगाने के बाद एक कपड़े की पट्टी उस स्थान पर मिश्रण के ऊपर लगा दें और हल्के हाथों से रगड़े फिर बालों के निकलने की दिशा के विपरीत उस कपड़े की पट्टी को खींचकर छुड़ा दें। इस तरह से अनचाहे बालों से छुटकारा मिल जाता है। यह उपाय अधिक दिनों तक चलता है क्योंकि इससे बाल जड़ से निकल जाते हैं।

2.बेसन का आटा-

gram flour is used to remove unwanted hair

दो चम्मच बेसन के आटे में एक चम्मच मलाई, एक चम्मच दूध और तीन चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बना लें । अब इस पेस्ट को चेहरे पर या दूसरे स्थान पर जहाँ के बाल आप हटाना चाहते हैं वहां पर लगा लें और लगाने के बाद 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और उसे सूखने दें इसके बाद एक कपड़े को हल्के गुनगुने पानी में भिगोकर हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ कर इस मिश्रण को छुड़ा दें । इससे चेहरे के unwanted hair निकल जाते हैं और चेहरा चमकदार बन जाता है। यह उपाय कम से कम हफ्ते में दो से तीन बार अवश्य करें ।

3.नींबू का रस व शहद-

honey is used-To-Remove-Unwanted-Hair-

4 चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे, हाथों अथवा किसी भी स्थान पर जहां के बाल आप हटाना चाहते हैं वहां लगा ले और 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें फिर एक कपड़े को हल्के गुनगुने पानी में भिगोकर हल्के हाथों से इस मिश्रण को छुड़ा दें। इससे अनचाहे बाल निकल जाते हैं ।

4.अंडा, चीनी एवं मक्के के आटे का मिश्रण-

egg sugar and corn flour is used to remove unwanted hair

अंडे की सफेदी में एक चम्मच चीनी व आधा चम्मच मक्के का आटा मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बना लें । अब इस पेस्ट को चेहरे व हाथों पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इस मिश्रण को हल्के हाथों से रगड़कर साफ कर दें। यह उपाय आप हफ्ते में तीन से चार बार कर सकते हैं। इससे चेहरे की मृत त्वचाअनचाहे बाल (unwanted hair)निकल जाते हैं और चेहरा आकर्षक लगने लगता है ।

5.मसूर की दाल-

red-lentils-mask

दो चम्मच मसूर की दाल को पीसकर  उसमें एक चम्मच दूध व शहद मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना ले। अब इस पेस्ट को चेहरे पर अनचाहे बाल हटाने के स्थान पर लगा लें और 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही लगा रहने  दे। सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़ कर साफ कर दें । अनचाहे बाल हटाने का यह भी एक अच्छा तरीका है।

Read more-

ऐसे रखें अपनी त्वचा को सालों साल तक जवां

होंठो को कोमल और गुलाबी बनाए रखने के तरीके (Soft and Pink lips)

100% सही – सिर्फ 1 हफ्ते में प्राक्रतिक गोरा निखार पाए

6.गेहूं का आटा व हल्दी का मिश्रण-

wheat and turmeric powde

दो चम्मच गेहूं के आटे में आधा चम्मच हल्दी व एक चम्मच तिल का तेल मिलाकर एक बढ़िया पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे व हाथों पर लगा लें और सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़कर साफ कर लें।अनचाहे बालों को हटाने का यह एक आसान व बेहतर तरीका है।

7.दही व बेसन का मिश्रण-

-Hand-Mask-Treatment

Image Courtesy-google

दो चम्मच बेसन में दो चम्मच दही और आधा चम्मच हल्दी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट का इस्तेमाल चेहरे व हाथों पर किया जा सकता है। पेस्ट को लगाने के बाद इसे सूखने दें और गुनगुने पानी में कपड़ा भिगोकर इसे साफ कर लें।

If you like the article, please do share
News Desk