बढ़ते वजन को कम करने के 10 तरीके

how to lose weight

स्वस्थ शरीर स्वस्थ जीवन की पहचान है।आज के समय मे काम की व्यस्तता के कारण लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नही दे पाते,जिसके चलते उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।सही जीवन शैली के अभाव के कारण लोग अपने खान -पान पर ध्यान नही देते और मोटापे का शिकार हो जाते हैं।कई बार तो बढ़ा हुआ वज़न हमे दैनिक कार्यों में भी बाधा पहुँचाता हैऔर इसी वज़न को कम करने के लिये लोग दवाइयों व जिम आदि का सहारा लेने लगते हैं।हम यहां कुछ आसान तरीके बताएंगे जो आपको वजन कम करने (weight loss) में मदद करेंगे।

1- पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन-

Toned-body by drinking water

पानी हमारे शरीर से अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने का कार्य करता है। मूत्र व पसीने के रूप में यह कई विषैले पदार्थों को शरीर से अलग करता है साथ ही अनुपयोगी तत्त्वों को शरीर मे एकत्रित नही होने देता,इस प्रकार पानी वजन को कम करने (weight loss) में हमारी मदद करता है। सामान्य पुरूष को प्रतिदिन 4-5 लीटर पानी अवश्य पीना चाहिए।

2- सुबह सवेरे व्यायाम-

exercise-outside-to lose weight

सुबह सवेरे व्यायाम करना दिन में किसी भी वक्त किए गए व्यायाम से अधिक लाभदायक होता है।सुबह सुबह व्यायाम करके हम 3 गुना तक अधिक फैट बर्न कर सकते है।

3- ग्रीन टी –

green-tea-for-weight-loss

बढ़े हुए वजन को कम करने के तरीकों में ग्रीन टी का नाम सबसे पहले आता है। ग्रीन टी के नियमित सेवन से शरीर में जमा अतिरिक्त चर्बी कम होती है। अध्ययन में यह भी पता चला है कि दिन में तीन से पांच कप ग्रीन टी पीने से 40% अधिक फैट बर्न होता है।

4- पर्याप्त नींद –

sleep helps to lose weight

भरपूर नींद सेहत के लिए अच्छी होती है भरपूर नींद के बाद दिमाग तरोताजा हो जाता है एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जो लोग अपनी नींद को बराबर लेते हैं वे अपने वजन को आसानी से कम करते हैं एक सामान्य व्यक्ति को कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए।

5- खाने से पहले पानी या सब्जियों का जूस का सेवन-

खाना खाने से पहले एक गिलास पानी या सब्जी का जूस लेने से पेट भरा हुआ लगता है जिससे हम ज्यादा खाना नहीं खा पाते और वजन को कम कर लेते है।

6- प्रोटीन खुराक-

protein rich food

यदि हम अपने खाने में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ा लेते हैं तो हम आसानी से अपने वजन को कम कर सकते हैं। प्रोटीन शरीर की मेटाबॉलिज्म को तेज करता है जिससे अतिरिक्त चर्बी घटती है।

7- हल्का खाना खाएं –

यदि आप वजन कम करना चाहते हैं तो आपको ऐसा खाना खाना चाहिए जो कम कैलोरी युक्त हो । अधिक कैलोरी आपके वजन को बढ़ा सकता है। इसके अतिरिक्त मटन व चिकन खासकर रेड मीट से परहेज करना चाहिए।

Read More-

क्या आप जानते है अदरक के ये खास गुण; Ginger benefits

सेहत के लिए बेहतर है गुनगुना दूध(Hot Milk)

8- खानपान में बरतें अनुशासन –

avoid junk food to lose weight

यदि आप अपने वजन को कम करना चाहते हैं तो आपको फास्ट फूड और जंक फूड को अपने भोजन से दूर रखना होगा क्योंकि इस तरह का खाना कोलेस्ट्रोल को बढ़ाता है । तले हुए भोजन कार्बोनेटेड ड्रिंक और डिब्बाबंद जूस भी मोटापा बढ़ाने के कारक हैं।

9- सुबह का नाश्ता ना भूले-

-woman-eating-salad-

यदि आप सुबह नाश्ता न करके सीधे लंच करते हैं तो तो इससे आप अपने वजन को कम नहीं कर पाएंगे। सुबह का नाश्ता जरूर लें क्योंकि आपने पिछले चार पांच घंटों से कुछ नहीं खाया है।नाश्ते में जो कुछ भी खाए वह स्वास्थ्यवर्धक होना चाहिए।जैसे दलिया,ग्रीन सैंडविच व सादा पोहा भी ले सकते हैं ।ऐसा करने से हमें दिन में कम भूख लगती है और शरीर में एनर्जी की कमी भी नहीं होती।

10- मीठा कम खाए –

say no to sweets to lose weight

Image Courtesy-google

मीठे खाद्य पदार्थों में कैलोरी ज्यादा होती है जो हमारे वजन को लगातार बढ़ने में मदद करती है।अतः हमें मीठे भोजन से दूर रहना चाहिए ऐसा करके हम अपने वजन को नियंत्रित (weight loss) कर सकते हैं ।

 

If you like the article, please do share
News Desk