हम महिलओं के startup का वित्तपोषण करेंगे; C M वसुंधरा राजे

vasundhara-raje-

उदयपुर ; राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्टार्टअप (startup) के लिए स्पेशल पैकेज का एलान किया। उन्होंने महिलाओं को अपना कारोबार खड़ा करने के लिए और उन्हे बढ़ावा देने के लिए महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप के लिए विशेष कोष की घोषणा की है।

Vasundhara Raje

Image Courtesy-google

वसुंधरा राजे की यह पहल उन महिलाओं के लिए काफी मददगार साबित होगी जो महिलाएं अपना खुद का कारोबार करना चाहती हैं। स्टार्टअप के लिए पहले से ही निर्धारित 500 करोड़ रुपए की राशि में यह अतिरिक्त राशि होगी। इसकी शुरुआत 3 महीने पहले कोटा में संपन्न हुए पिछले डिजिटल महोत्सव में आए स्टार्ट प्लेटफार्म से हुई थी। सभी राज्य में स्टार्टअप (startup) को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया।

इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं के लिए नौकरियों की व्यवस्था, निवेश की सुविधा प्रदान करना और नवीनीकरण को बढ़ावा देना है। लगभग 300 स्टार्टअप ने 1 महीने के अंदर ही  पंजीकरण करा लिया है। राजस्थान के उदयपुर में डिजिटल महोत्सव में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा- ‘हम महिलाओं के स्टार्टअप का वित्तपोषण करेंगे’।

यह भी पढ़े-

P M मोदी और ट्रम्प की फ़ोन पर हुई बात चीत; GES पर जताई संतुष्टि

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सरकार युवाओं के लिए उचित लांचिंग पैड की तलाश कर रही है। उन्होंने राज्य के विकास के लिए कई ई-गवर्नेंस पहल भी शुरू की। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार शिक्षा पर्यटन और कृषि के क्षेत्र में तकनीकियों को उपलब्ध करा रही है जिससे नागरिकों के संबंधित क्षेत्र के मामलों को सुलझाया जा सके।

If you like the article, please do share
News Desk