संजय लीला भंसाली की पद्मावती पर मध्य प्रदेश सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह भंसाली की फिल्म अपने राज्य में रिलीज होने की अनुमति नहीं देंगे।
ऐसा तब हुआ जब पद्मावती के निर्माताओं ने फिल्म के रिलीज की तारीख स्वयं ही परिवर्तित कर दी। पहले यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। उसी बीच सेंसर बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी ने फ़िल्म निर्माताओं को सेंसर बोर्ड के प्रमाण पत्र के बिना विभिन्न मीडिया चैनलों पर प्रसारित करने की अनुमति देने के लिए चेतावनी दी थी। CBFC ने फिल्म को पुनः निर्माताओं के पास भेज दिया क्योंकि उनके पास सेंसर बोर्ड का प्रमाण पत्र नहीं था।
इसके पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने सोमवार को संजय लीला भंसाली की पद्मावती पर विरोध जताया और कहा कि वे इस प्रकार की विवादास्पद फिल्म को अपने राज्य में प्रसारित नहीं होने देंग। जबकि कर्नाटक और पश्चिम बंगाल की सरकार इस फिल्म का सपोर्ट करते हुए दीपिका पादुकोण के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा पद्मावती विवाद राजनीतिक पार्टियों द्वारा हमें अपने आप को प्रस्तुत करने की स्वतंत्रता को खत्म करने की योजना है।
दक्षिण भारतीय कलाकार कमल हासन ने दीपिका पादुकोण और उनकी फिल्म पद्मावती का समर्थन करते हुए कहा कि वे दीपिका पादुकोण को सुरक्षित देखना चाहते हैं। फिल्म की मुख्य अदाकारा दीपिका पादुकोण को लगातार धमकियां मिल रही हैं। इस समय दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली दोनों ही विवादपूर्ण मसले में घिरे हुए हैं।
कमल हासन ने उनके लिए ट्वीट भी किया है। उन्होंने भी इस प्रकार का विवाद झेला जब 2013 में उनकी फिल्म विश्वरूपम पर तमिलनाडु सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था। उनकी इस फिल्म पर कई विरोध जताए गए थे और आरोप भी लगे थे जैसा इस समय पद्मावती पर लगाए जा रहे हैं|
यह भी पढ़े –