नई दिल्ली; यूनाइटेड स्टेट के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा जल्द ही भारत की यात्रा पर आने की तैयारी में हैं। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य संपूर्ण भारत के युवा नेताओं से मिलना है। एक वीडियो में उन्होंने अपने इस दौरे की घोषणा की है और बताया है कि1 दिसंबर को वह भारत की राजधानी नई दिल्ली पहुंचेंगे।
अपनी इच्छा बताते हुए उन्होंने कहा वे भारत के युवा नेताओं से मिलना चाहते हैं ओर युवा नेताओ से उनके समुदाय में उनके द्वारा किये गए विकास कार्यों के प्रभाव को सीखना चाहते है। उन्होंने कहा “मैं एक मौका चाहता हूं जिससे मैं उन युवा लोगों से बात कर सकूं जो भारत देश में अच्छा कार्य कर रहे हैं।
हम एक संगठन की स्थापना करना चाहते हैं जिसमे भारत के विभिन्न क्षेत्रों से युवा नेता आकर अपने काम की जानकारी मुझे दें और अपने समुदाय में अपने काम के द्वारा अपने समुदाय को अच्छा बनाने के प्रयासों के बारे में भी बात करें। उन्होंने यह भी कहा कि वे यह भी जानना चाहते है कि उनका फाउंडेशन किस प्रकार भारत में इन युवा नेताओं की मदद कर सकता है।
अपने इस अंतर्राष्ट्रीय प्रोग्राम के द्वारा ओबामा जर्मनी, इंडोनेशिया और ब्राजील में भी इसी मुद्दे को लेकर यात्रा पर जाने की तैयारी में हैं।