जानिए SSC कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन का स्वरुप ;एक संक्षिप्त परिचय

SSC-CGL-2017

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (SSC CGL)

भारत सरकार के विभिन्न विभागों संगठनों और मंत्रालयों में स्टाफ की भर्ती के लिए कराई जाने वाली परीक्षा है जोकि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा विभिन्न समूह (ग्रुप बी और ग्रुप सी) पोस्ट के लिए संपन्न कराई जाती है। इस कमीशन की स्थापना 1975 में हुई थी।

1.पात्रता– विभिन्न पदों के लिए निकलने वाली भर्तियों में सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास

# मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री उपलब्ध हो।

# जिनकी उम्र 18-32 साल के बीच में हो।

2.आवेदन शुल्क100/=

*महिला उम्मीदवारों और वे उम्मीदवार जो एससी, एसटी और विकलांगता की श्रेणी में आते हैं, उन्हें कोई भी शुल्क अदा नहीं करना होगा।

यह भी पढ़े –UP: आसानी से प्राप्त करे अपना जाति प्रमाण ऑनलाइन : डिजिटल इंडिया प्रोग्राम

3.परीक्षा– सभी उम्मीदवारों को दो प्रकार की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करनी होगी- प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा

कुछ समय पहले इसमें इंटरव्यू भी सम्मिलित था किंतु केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार साक्षात्कार की परीक्षा हटा दी गयी है। कंप्यूटर योग्यता परीक्षण जिन पदों के लिए आवश्यक है ली जाएगी।

प्रारंभिक परीक्षा– यह परीक्षा 200 अंकों की होगी। इस में चार सेक्शन होंगे इस परीक्षा का समय 60 मिनट का होगा। चार सेक्शन ये हैं-

-सामान्य ज्ञान और रीजनिंग
-सामान्य जानकारी
-अंकीय परीक्षा
-अंग्रेजी की समझ

मुख्य परीक्षा– मुख्य परीक्षा में भी 4 सेक्शन होते हैं जिसमें से सेक्शन 1 और 2 सभी उम्मीदवारों के लिए जरूरी है और सेक्शन 3 और 4 उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने विशेष पदों के लिए आवेदन किया है।

-अंकीय क्षमता
-अंग्रेजी भाषा
-सांख्यिकी
-सामान्य जानकारी (अर्थशास्त्र और वित्त)

SSC ने अपनी परीक्षा में एक अन्य परीक्षा भी सम्मिलित की है जिसमें उम्मीदवारों को इंग्लिश या हिंदी में निबंध,पत्र आदि लिखना होता है जो 100 अंको का होता है।

Ssclogo.jpg
AcronymSSC CGL
TypeOnline standardized test
Knowledge / skills testedGeneral Knowledge, Reasoning, Quantitative Aptitude, English.
PurposeSecuring jobs in Government Organisations
Year started1975
OfferedAnnually
Countries / regionsIndia
LanguagesEnglishHindi
Annual number of test takers1.5 million
Prerequisites / eligibility criteriaBachelor’s Degree
FeeRs. 100
Websitessc.nic.in

 

If you like the article, please do share
News Desk