हम कब तक कहते रहेंगे कि पीओके पाकिस्तान है; फारूक अब्दुल्ला

farooq abdullah

नई दिल्ली; जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने विवादपूर्ण बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी वह भारत को अपने कब्जे वाले कश्मीर पर कब्जा नहीं करने देगा क्योंकि पाकिस्तान कमजोर नहीं।

फारूक अब्दुल्ला ने कथित तौर पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को पाकिस्तान का बताया था। फारुख अब्दुल्ला जो कि नेशनल कांफ्रेंस के नेता भी हैं ने बुधवार को कश्मीर के उरी में पार्टी समर्थकों को दिए गए भाषण में यह बयान दिया।

अब्दुल्ला ने कहा कब तक बेगुनाहों का खून बहता रहेगा और हम यह कहते रहेंगे कि पी ओ के हमारा हिस्सा है। वह इनके बाप का हिस्सा नहीं है। 70 सालों से वह पाकिस्तान है। भारत अभी तक इस हिस्से को हासिल नहीं कर सका हैं और कहता है कि यह हमारा हिस्सा है। युद्ध के बारे में  विचार करने से अच्छा है कि हम इंसान बनने की सोचें।

इसके पहले भी पीओके को लेकर फारुख अब्दुल्ला ने विवादपूर्ण बयान दिया था और कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच पीओके को लेकर युद्ध भी हो जाए तो भी पीओके पाकिस्तान के कब्जे में ही रहेगा। तब इस पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि पीओके पाकिस्तान का हिस्सा है। अब्दुल्ला ने अपने भाषण में कहा जब पाकिस्तान बम गिराता है तो आम आदमी और सैनिक मारे जाते हैं और इसी प्रकार जब भारत वहां बम फेंकता है तो वहां के भी सैनिक और आम आदमी मारे जाते हैं। आखिर इस प्रकार का सिलसिला कब तक जारी रहेगा।

उन्होंने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खास बातें भी याद दिलाई जिसमें उन्होंने यह कहा था की कश्मीर को सहयोग की जरूरत है। वहां के लोगों को मदद की काफी आवश्यकता है। फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कश्मीर के इस मामले को सुलझाने के लिए भी सिफारिश की थी।

यह भी पढ़े –

चीन को पाकिस्तान में नियुक्त अपने नए राजदूत पर हमले की आशंका मांगी सुरक्षा

If you like the article, please do share
News Desk