लखनऊ; उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के 16वीं लोकसभा के सांसद नेता केशव प्रसाद मौर्य ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत को निश्चित बताया है।एक न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे यह तय कर देंगे कि कौन जबरदस्त नेता है और कौन जबरदस्ती का नेता है।
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपनी एक शानदार जीत दर्ज कराने वाली है। गुजरात में केवल एक ही नेता है और वह है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी बहुमत के साथ अपनी जीत हिमाचल प्रदेश में भी दिखाएगी|
Read more-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई Bandhan एक्सप्रेस को हरी झंडी
उत्तर प्रदेश में शहरी निकाय चुनाव के बारे में बात करते हुए बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा 2014 के लोकसभा चुनाव और 2017 के उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कमल का फूल खिला था और इस बार भी कमल का फूल पूरे राज्य में खिलेगा। राज्य की जनता यह जानती है कि BJP सरकार के केंद्र में और शहरी क्षेत्रों में आने स विकास के कार्य में कोई बाधा नहीं आएगी।
BJP के अन्य चुनाव पार्टी अपना दल (सोनेलाल) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के साथ सीधे तनाव को भी खारिज़ किया है|उन्होंने कहा की उनका किसी अन्य इलेक्शन पार्टनर से कोई तनाव नहीं है और ना ही वह ऐसा होने देंगे|
हाल ही में SBSP ने अकेले ही चुनाव लड़ने की तैयारी की थी जब अपना दल (सोनेलाल) शहरी निकाय चुनाव लड़ने से पीछे हट गए थे। केशव प्रसाद मौर्य इस समय लोक निर्माण विभाग का कार्यभार संभाल रहे हैं। उन्होंने अभी बताया कि वे उत्तर प्रदेश में सड़कों के निर्माण में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं और उनके विचार से यह सर्वश्रेष्ठ है।
शहरी निकाय चुनाव उत्तर प्रदेश में 3 फेस में संपन्न होंगे जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होगी और उसका परिणाम 1 दिसंबर को घोषित होगा