नई दिल्ली;प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीएसटी काउंसिल के द्वारा दी गई सिफारिशें देश के नागरिकों के लिए लाभदायक साबित होंगी और टैक्स स्ट्रक्चर को मजबूत बनाएंगी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया आज जीएसटी काउंसिल के द्वारा दी गई सिफारिशें हमारे नागरिकों को भविष्य में लाभ देंगी और जीएसटी को और मजबूत बनाएंगी।
Track your GST Number Online
GST Number Online
अन्य ट्वीट में उन्होंने यह भी कहा हमारे काम करने का मुख्य उद्देश्य जनभागीदारी है| हमारे सभी फैसले लोगों से प्रेरित और लोगों के लिए ही होते हैं। हम लगातार भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत है।
जीएसटी को लेकर लगातार मिल रहे फीडबैक से काउंसिल ने नई सिफारिशें जारी की। जीएसटी स्ट्रक्चर में बड़ा सुधार करते हुए जीएसटी काउंसिल ने शुक्रवार को 178 वस्तुओं की 28 प्रतिशत जीएसटी दर घटाकर 18 प्रतिशत करने का फैसला किया है। सर्वाधिक 28 प्रतिशत दर वाली 228 वस्तुओं में से अब केवल 50 वस्तुओं पर ही यह दर लागू होती है। गुड्स एंड सर्विस टैक्स(GST) में आए इस बदलाव से जनता को काफी राहत मिलेगी। जीएसटी काउंसिल की सिफारिशों से चॉकलेट,च्विंगम, शैंपू टूथपेस्ट, शेविंग क्रीम, डियोड्रेंट जैसी वस्तुओं पर जीएसटी की दर कम हो जाएगी।
नोटबंदी ने पूरा किया 1 साल – मनाया जायेगा ‘एंटी ब्लैक मनी डे ‘
कुल 211 वस्तुओं की जीएसटी दरों में बदलाव किया गया है। जीएसटी की यह सभी नई दरें 15 नवंबर से लागू होंगी। इसके अतिरिक्त जीएसटी काउंसिल ने रिटर्न फाइलिंग के नियम और शर्तों में भी बदलाव किए हैं। साथ ही रिटर्न फाइलिंग पर लगाया जाने वाला जुर्माना भी कम किया गया है और यह बदलाव कारोबारियों के लिए आसान साबित होंगे।
GST Online Contact
Help Desk Number:
0120-4888999
Write To Us:
helpdesk[at]gst[dot]gov[dot]in