कुआला लामपुर: शनिवार को मलेशिया के उत्तरी पश्चिमी भाग में भूस्खलन से 11 विदेशी कारीगरों की मौत हो गई।पूर्व अनुमान में पीड़ितों की संख्या 14 बताई जा रही थी किंतु उनमें से 3 मौत के मुंह से बाहर आ चुके हैं – Ervin Galen (Head of the Fire and Rescue Department in Penang state)
Also Watch Earthquake April 2015 Nepal
ये विदेशी कारीगर इंडोनेशिया, बांग्लादेश, म्यांमार और पाकिस्तान से आए थे और इस निर्माणाधीन स्थान का सुपरवाइजर अभी तक नहीं मिला है जो मलेशिया का था। जिस स्थान पर भूस्खलन हुआ है उस निर्माणाधीन जगह के पास दो, 49 मंजिल के टावर बने हुये थे। नुकसान का तो अभी अंदाजा भी नहीं लगाया गया और स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहा है।
Also Read
चीन को पाकिस्तान में नियुक्त अपने नए राजदूत पर हमले की आशंका मांगी सुरक्षा
भारत में सुरक्षा परिषद में पहुंचने की कुंजी ‘वीटो को ना छुए’’: निकी हैली